Family star review : कैसी है विजय देवराकोंडा की यह फिल्म?

Family star review : तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार विजय देवराकोंडा की हाल ही में फिल्म “फैमिली स्टार” आई है।

हालंकि कुछ समय से यह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे थे। इसके कारण हाल ही के दिनों में इन्हें कहीं झटके भी झेलने पड़े है।

परंतु विजय देवरकोंडा की यह फिल्म “Family star” उनकी बहुत ही हिट फिल्म “गीता गोविंदम” के निर्देशक परशुराम के साथ ही है। बात करें निर्माता की तो इस फिल्म के निर्माता दिल राजू है। और नायिका के तौर पर इसमें मृणाल ठाकुर नजर आएंगी।

तो यह देखना बहुत ही रोचक होगा कि यह फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है, हालांकि पहले से रिलीज हो चुके गाने, ट्रेलर, टीजर बहुत ही रोमांचक रहे हैं। जिसके चलते लोगों की उम्मीदें इस फिल्म से अब और भी बढ़ गई है।

तो चलिए कुछ रिव्यू के जरिए हम भी जानने की कोशिश करते हैं कि शुक्रवार को आई यह फिल्म “Family star” कैसी रही है।

Family star review

शुक्रवार को सामने आई फिल्म फैमिली स्टार काफी चर्चा में है, यह विदेश सहित कई क्षेत्रों में खूब चर्चा में है। बहुत से टिकट अमेरिका और कनाडा में एडवांस बुकिंग के जरिए बेचे गए हैं, कुल मिलाकर बात करें तो फिल्म को उत्तरी अमेरिका से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। और नतीजा देखें तो पहले दिन सभी सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं एडवांस बुकिंग भी खूब हो रही है, जिससे लगता है, कि इस फिल्म का कलेक्शन खूब अच्छा रहने की संभावना है।

बात करें यदि फिल्म की तो फिल्म की कहानी कुछ पारिवारिक है,और इसमें कहीं मशहूर हस्तियों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में विजय देवराकोंडा एक मिडिल क्लास लड़के के तौर पर नजर आ रहे हैं, जिसमें वह एक सामान्य वर्गीय परिवार में होने की भूमिका निभाते हैं, जिसे गंभीर आर्थिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। और फिल्म के दूसरे पार्ट में शादी के बाद होने वाली दिक्कतों और पति-पत्नी की जिंदगी में आने वाले मतभेदों को दिखाया गया है।

Family star review

तो फिल्म Family star की कहानी काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि निर्देशक फिल्म के पहले भाग को कुछ कॉमेडी के साथ आगे बढ़ाते हैं, वहीं दूसरे भाग को भावनात्मक रूप से आगे बढ़ाते हैं। हालांकि कहानी में कुछ नयापन देखने को नहीं मिला है। क्योंकि यह कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार और उससे जुड़ी आर्थिक परिस्थितियों के ऊपर आधारित है, परंतु निर्देशक परशुराम ने अपने संवादों के जरिए दर्शकों को बांध रखा है, क्योंकि वह अपनी फिल्म में कभी बोरिंग नहीं होने देते और इसी वजह से वह फिल्म को बेहद आकर्षक बनाने में सफल रहे है।

Family star review

वही बात करें अभिनय की तो दर्शकों को बिल्कुल भी निराशा देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की बात ही अलग है। फिल्म की कहानी के अनुरूप विजय देवराकोंडा ने जिस तरह से अभिनव में बदलाव किया है,वह पर्दे पर दर्शकों को साफ नजर आ रहा है। वही बात करें नायिका की तो मृणाल ठाकुर ने भी अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया। हालांकि फिल्म में ज्यादा ग्लैमरस देखने को नहीं मिलेगा परंतु सभी कलाकारों ने अपने अच्छे अभिनय और अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की है।

Leave a Comment