देखिए मनीषा रानी के अभी तक के झलक के सफर के 6 आउटफिट्स और अलग-अलग डांस फॉर्म

मनीषा रानी जो एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद यह काफी चर्चा में है। बिगबॉस एक बहुत ही चर्चित रिएलिटी शो है,और इसके पिछले ओटीटी सीजन में मनीषा रानी एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। बल्कि न केवल कंटेस्टेंट ये उस सीजन की सेकेंड रनरअप भी रह चुकी है।

यह अपने चुलबुले और कॉमेडी भरे अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में बनी रहती है और क्योंकि यह बिगबॉस शो में आ चुकी है जोकि एक रियलिटी शो है तो इस शो से इन्होंने अपनी रियल पर्सनेलिटी दिखाकर बहुत फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। बिग बॉस रियलिटी शो के बाद यह कईं म्यूजिक एल्बम में भी नजर आई थी जो सभी बहुत हिट रहे है।

और इसके साथ ही बात करें इनकी फैन फॉलोइंग की तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इनकी 11 मिलियन की फैन फॉलोइंग है और इनके यूट्यूब चैनल पर भी जल्द ही 4 मिलियन पूरे होने वाले है।

फिलहाल यह एक और बहुत बड़े डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा की कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रही हैं। जो सोनी लाइव पर आता है, इन्होंने इस शो में एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली है। इसके साथ ही अभी तक यह शो में हर हफ्ते अपने अलग अलग कॉस्ट्यूम स्टाइल्स और डांस फॉर्म से चर्चा में बनी रहती हैं तो देखते है मनीषा रानी के अभी तक के झलक के सफर के सभी कॉस्ट्यूम्स और डांस फॉर्म्स….
1/6

मनीषा रानी

पहले हफ्ते मनीषा एक कलरफुल और ब्लैक ड्रेस के कांबिनेशन में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने रंग-बिरंगे बटन से बनी एक ड्रेस पहनी थीं, इसके अलावा उनकी सबसे पहली परफॉर्मेंस बॉलीवुड डांस स्टाइल थी। और अगर बात करें इनकी पहली परफॉर्मेंस की तो, क्योंकि यह एक नॉन डांसर है तो शुरुवात में उनके लिए शो में और बाकी सभी अच्छे डांसर्स के बीच में अपनी जगह बनाना बहुत कठिन होने वाला है।

2/6

मनीषा रानी

अगले हफ्ते मनीषा रानी पीली साड़ी में नजर आई थीं, क्योंकि इस हफ्ते स्पेशल गेस्ट के रूप में झलक दिखला जा शो पर अभिनेत्री रवीना टंडन आई थीं, तो इन्होंने उनके बहुत ही फेमस गाने टिप टिप बरसा पानी पर डांस किया था,और इस डांस परफॉर्मेंस में इन्होंने और उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार ने बाल्टी को प्रॉप बनाकर डांस परफॉर्मेंस दी थी।

3/6

मनीषा रानी

इसमें यह मराठी लुक में नजर आई थी, जिसमे वह एक मराठी मुलगी बनी थी, और और इसके साथ उनकी यह परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही थी। इन्होंने इसमें मराठी गाने पर परफॉर्मेंस दी थी।

4/6

मनीषा रानी

इसमें मनीषा रानी ओड़िया लुक में नजर आई थीं। और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के लिए ओड़िया भी सीखी थी इनकी यह परफॉर्मेंस इनके कोरियोग्राफर के साथ नहीं बल्कि झलक दिखला जा शो में हो रहे एक चैलेंज के कारण शो की ही एक बहुत अच्छी कंटेस्टेंट अधरीजा के साथ थी। दोनों की यह परफॉर्मेंस बहुत अच्छी भी हुई थी और दोनों को जजेस के द्वारा फुल मार्क्स भी मिले थे।

5/6

मनीषा रानी

इस हफ्ते कॉस्ट्यूम थीम होने के कारण मनीषा एक कैसेट से इंस्पायर कॉस्ट्यूम में नजर आई थीं,और इस परफॉर्मेंस में इन्होंने रोबोटिक डांस फॉर्म किया था,इस परफॉर्मेंस में यह अपने कोरियोग्राफर के साथ ही नजर आई थी, क्योंकि इस हफ्ते में स्पेशल गेस्ट के तौर पर अभिनेत्री जूही चावला आई थी, तो इन्होंने उनके गाने पर रोबोटिक डांस परफॉर्म किया था। जिस परफॉर्मेंस की सभी जजेस ने खूब तारीफ की थी।

6/6

मनीषा रानी

आने वाले झलक के हफ्ते में मनीषा इस लुक में नजर आएंगी। जिसमें उन्होंने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी हुई है। और इस बार यह अपने किस डांसफॉर्म के अंदाज से अपने फ्रेंस को चौंकाने वाली है,यह देखना बहुत ही मनोरंजक होगा।

Leave a Comment