हग डे जो हर साल 12 फरवरी को मनाया जाता है, यह वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है। इस दिन हर कोई अपने क्रश या पार्टनर को किसी न किसी अंदाज में विशेज देकर हग करना चाहता है, यह एक प्रेम और आत्मीयता का दिन है। जिसमें प्रेम के जज्बात और बातें गले मिलते हैं।
तो इस दिन को और खास बनाने के लिए और अपने वेलेंटाइन को स्पेशल विश करने के लिए क्या आपको भी कुछ खास लाइन्स की तलाश है, तो ये रही हग डे की बेस्ट विशेज और आइडियाज जो आपके हग डे को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।
Happy Hug day 2024 wishes: आज 12 फरवरी जिसे हग डे के तौर पर मनाया जाता है, सभी लोगों के लिए बहुत खास है तो अगर आप भी ऐसे में अपने पार्टनर या क्रश के इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो आप भी उन्हें कुछ ऐसी शायरियां और कोट्स शेयर कर सकते हैं
1.
एक गले की झप्पी से हर मन में उमंग और प्यार का आभास होता है,
हम मिलते है गले उनसे, जो हमारे लिए आम से खास होता है।
2.
दिल चाहता है, खुशियां लाऊ तुम्हारी जिंदगी में ऐसे,
जैसे हो कोई program without bugs.
इसीलिए आज के स्पेशल मौके पर,
तुम्हे ढेर सारी विशेज और lots of hugs…
3.
लग जा गले कि फिर हंसी रात हो न हो,
शायद फिर उस जनम मुलाकात हो न हो।
4.
दुनियां की इस फ्रेम में सिर्फ दिखते हो तुम मुझे,
बाकी बैकग्राउंड का सब कलर फीका है।
और गले मिलना तुमसे दिल की इन गहराइयों में छिपी,
खुशियों को बयां करने का सबसे प्यारा तरीका है।।
5.
अगर तुम चांद हो तो तुम्हारे साथ चलने वाली रात हूं में,
तुम कहो या न कहो फिर भी हर सफर में तुम्हारे साथ हूं में।