राजकुमार राव की अगली फिल्म Srikanth जिसका ट्रेलर अभी कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ है,उसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो यह फिल्म सिनेमा में ऑफिशियल 10 मई को रिलीज हो जाएगी।
क्या रहने वाली है Srikanth फिल्म की कहानी
तो फिल्म में राजकुमार राव एक विजुअली इंपेयर्ड व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं,और फिल्म की कहानी बहुत ही मोटिवेशनल होने के साथ साथ भावात्मक रहने वाली है, परंतु कहीं कहीं वह अपने अंदाज से लोगों को हंसाते हुए नजर भी आएंगे।
इसके अलावा Srikanth film में दिखाया जाएगा कि कैसे समाज, सरकार विजुअली इंपेयर्ड बच्चों को पढ़ने का अधिकार नहीं देती और कैसे लोग उन्हें केवल कमजोर और दया भरी नजरों से देखते हैं।
लेकिन श्रीकांत बोला जो फिल्म का लीड किरदार हैं, वह पढ़ने के लिए और विजुअली इंपेयर्ड होकर भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दुनिया से अपने हक के लिए न केवल लड़ते हैं, बल्कि अपने सपनों को भी पूरा करते हैं।
यह कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो एक इंडियन इंडस्ट्रियलिस्ट और बोलेंट इंडस्ट्री के फाउंडर के जीवन पर आधारित है, जो कि ऐसे पहले अंतरराष्ट्रीय विजुअली इंपेयर्ड विद्यार्थी है, जिन्होंने मैनेजमेंट साइंस में अपनी पढ़ाई पूरी की है।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार
तो क्योंकि यह फिल्म सर श्रीकांत बोला जी कि जीवन पर आधारित है, तो डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी भी जिनका उनके वास्तविक जीवन में बहुत महत्व है, इस फिल्म का किरदार होने वाले हैं। तो इसीलिए हमें इस फिल्म में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का किरदार देखने को भी मिलेगा। जो मुझे लगता है इस फिल्म का एक और सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होने वाला है, क्योंकि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तो हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं, और जो हर एक विद्यार्थी की प्रेरणा है।
तो यह फिल्म भी कुछ ऐसी प्रेरणा से भरपूर रहने वाली है, जिसमें दिखाया जायेगा की कैसे एक विजुअल इंपेयर्ड बच्चा अपने लक्ष्य को पाने का हर प्रयास करता है,और कौन-कौन इन प्रयासों को सफल होने में उसका साथ देता है।
बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो यह फिल्म तुषार हीरानंदानी डायरेक्टेड फिल्म होने वाली है, और टी-सीरीज और चॉक और चीज फिल्म प्रोडक्शन की यह फिल्म होने वाली है,जो 10 मई को रिलीज होगी।